26 जन॰ 2012

गणतंत्र दिवस की तहे दिल से मुबारकबाद.

राजपथ जाने को आतुर पर इंडिया गेट तक पहुंचे उन सभी: 

ग्राहक का इन्तेज़ार में खड़े कोटोन केंडी सेलर को; पिसी दाल से बनाए करारे लड्डू - कुतरी मूली और हरी मिर्च की चटनी के साथ परोसने को आतुर – लड्डूवाले को; दाल मौठ बना, ग्राहक से पैसे की जुस्तजू करते भैये को; उसी संग बच्चों को बहलाते हुए मम्मीपापा को;  दिन का फयादा उठा कुछ कमाने की होड में प्रिंट रेट से ५ रुपे ज्यादा बेच– मुंह छुपाता उ चिप्स (लेस)-पेप्सी वाले भैये को; सर्दी में भी गर्मी का अहसास करवाता वाडीलाल का नाम लगाए उ आइसक्रीम वाले को ; घर में हुई बर्तनों की खिटपिट से मायूस – बकिया हिसाब घर देखने की होड – बच्चे को संभालती – उ नांगलोई जे जे कालोनी में रहने वाली ननद-भौजाई को; सरकारी छुट्टी का सपरिवार आनंद लेते; १० रुपे में मिले ३ की जगह ४ पापड खरीद बँटवार करते उ हिम्मती पुरुष को; हजारों की तादाद में आये बाल बच्चों और परिवार जो मात्र एक नज़र परेड देखने के लिए आये – उ सब भाई लोगो को; ताईवान से ३ मित्रों संग आयी सुओ जू चैन (tsuo szu chein – पर्पल मफलर गले में डाले) आध-पुन घंटे के लिए बनी ध्रुव की फ्रेंड्स को; ब्रेड पकोडा भाई के साथ खाने की जिद्द करती उ छोटकी गुडिया को; दूर खंडहरों से - शताब्दियों पुराने पांडव कालीन किले से - (जिसे महाराजा हुमायूं और महाराजा शेर शाह सूरी ने तोड मारोड कर मुग़लअंदाज़ में बनवा दिया था) आवाज सुनाई दी : - 
सभी को गणतंत्र दिवस तहे दिल से मुबारकबाद हो.


20 टिप्‍पणियां:

  1. चित्रों में पिरोया गणतन्त्र दिवस, आपको भी बधाई..

    जवाब देंहटाएं
  2. गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  3. हमरे लिए इहै झांकी सबसे सुन्दर है गणतंत्र दिवस की.. कम से कम "गण" तो दिख रहा है..वर्ना असली तंत्र में गण ही गौण है, बाकी सब तंत्र है!!

    जवाब देंहटाएं
  4. आपको भी गणतंत्र दिवस की बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  5. मुबारक यह गण निरपेक्ष तंत्र .

    जवाब देंहटाएं
  6. आपने अपनी झाँकी में बहुत कुछ समेट लिया है दीपक जी. गणतंत्र दिवस की आपको भी बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  7. Baal Hath Jo karwa de wahi baba ji kam hai....

    jai baba banaras....

    जवाब देंहटाएं
  8. दीपक बाबा साहब टी बेग्स साथ में रखिये बी.गर्म पानी के लिए खाली थर्मस .गर्म पानी चाय वाले से मिल जाएगा .ऑफिस में माइक्रोवेव है तो उसमे गर्म हो जाएगा हम तो चाय ही ओवन में बनाते हैं .शुक्रिया आपकी ब्लॉग दस्तक के लिए .ब्लेक टी बनाने ही जा रहा हूँ .

    जवाब देंहटाएं
  9. इन सबको हम तक पहुंचाने के लिए आपको भी!

    जवाब देंहटाएं
  10. मस्त मस्त गणतन्त्र दिवस की बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  11. क्या आपकी उत्कृष्ट-प्रस्तुति

    शुक्रवारीय चर्चामंच

    की कुंडली में लिपटी पड़ी है ??

    charchamanch.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  12. आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति आज charchamanch.blogspot.com par है |

    जवाब देंहटाएं
  13. कोई छुट तो नहीं गया होगा.... चलो सबको बधाई हो.

    जवाब देंहटाएं

बक बक को समय देने के लिए आभार.
मार्गदर्शन और उत्साह बनाने के लिए टिप्पणी बॉक्स हाज़िर है.