लिखो भाई, कुछ तो लिखो........
इत्ती भी का जल्दी है..... काहे लिखो लिखो लगा रखी है....
अरे बड़े बाबा आये थे ... बिदेश से.... कह रहे थे कुछ न कुछ जरूर लिखो और का कहते है सकारात्मक, स्रुजान्तामक और भी पता नहीं कैसे कैसे शब्द बोल रहे थे ...... उ वाला लिखो......
बड़े बाबा कौन भाई.......
अरे ‘उड़नतस्तरी’ में विदेश से चल कर अपने देश पहुंचे श्री श्री १००८ श्री समीरानंद जी महाराज के प्रवचन थे........
अच्छा, लगता है ....... तुमहो भी आज दिल्ली दीवान गए थे........
हाँ बाबा...
अरे अस्त्र सशत्र भी ले गए थे का....... बोला गया था...
अरे बाबा..... उधारे कैमरा मांगे थे ‘पूर्विया’ से, फोटो तो खींची ...... पर उ कैमरा तो पूर्विया जी ले गए.......
और कोनों भाषण – वाषण भी टेप किये हो..... मोबाइल में
अरे बाबा, आप भी छट पूजा की तरह आधे घुटने पानी में खड़े होकर हमका ज़लील कर रहे हो....... अगर इत्ते पैसे होते की सभी अस्त्र शास्त्र अपने पास रखते तो फिर कोनों बड़ी पत्रिका में संपादक होते ........ इहाँ निठ्ठले बैठ कर ब्लॉग पूजा जरूरी करनी थी......
चलो छोडो, हमका धृष्टराष्ट माना और संजय की तरह कमेंट्री करा .....
हाँ बाबा... इ बात .... बस इ हमरे बस की है......
हम लेट पहुंचे प्रोग्राम में ... प्रोग्राम चालू अहे .... सबु ब्लोगर भाई ... अपना अपना नाम और ब्लॉग नाम वगैरा बताए रहे........
कोनों ‘अविनाश’ जी बताए रही .... जो उ प्रोग्राम को सेट किये ..
और ब्लोगर लोग भी तो आये होंगे......
अरे बाबा.... आप तो सर्वग्यानी है... समझ ही रहे होंगे.... हम ठहरे मूढ़ मति ... कुछ समझ नहीं आया ... क्वोनो आये और क्वोनो नहीं ...
यानी ....... नाम भी नहीं मालूम..
हाँ, बाबा उ घुम्मकड छोरा रहा न........ का नाम है ‘नीरज जाट’ उ आया था परमानेंट बैग लटकाकर, उ क्वोनो नारीवादी ब्लोगर थी रचना दीदी आई थी .......... उ बहुते पचड पचड बोले रही........ बोले की सभी ब्लोगर अपने अपने घर में एको ब्लॉग और चलो करवाइए ... हमहू बोले........ हमरी सरिमती जी अगर ब्लॉग लिखेंगी तो चूल्हा चोव्का कोण करेगा..... पता चले की जो कमा रहे उका खाना बाहर होटल से आ रहा.........
चुटकले वाले राजिव तनेजा आये रहे....... उ अपनी तनेजी के साथे थे...... और हाँ एको बात बताना भूल गए...
का भाई
बाबा, उ सतीश सक्सेना भी आये थे..... इन्हा जवानी में नज़र आते हैं... उन्हा हम नहीं पहचाने.... बाद में पता चला इ हरे शर्ट वाले सक्सेना जी है...... अब लगता है बुडिया गए है..... पर फोटू में जवानी वाले लगाए रखे है.....
नहीं बाबा, पर इ बोल दिया की भाई फोटू तो कम से कम अभी का लगाओ....... कहीं मिल जाए तो रामा-शामा तो हो जाए..
ठीक भाई. सही कहा.....
और क्वोनो अच्छी बाते बोले......
बाबा उ प्रभा साक्षी के संपादक थे ............ उ का नाम भी ध्याने नहीं आ रहा ..... बहुते प्यार से समझाया ... और कविता भी पढ़ कर सुनाई ..... और हाँ रतन सिंह शेखावत जी आये थे..... बिना पगड़ी के .... उ भी पहचान में नहीं आये....
और
और वर्मा जी थे, पुरविया से लगे रहे बतियाने....... एको एरिया से थे ना......
और बताओ
और हाँ, अजय झा आये थे........ तुरंत फुरंत फोटू खीचे रहेई ... और पोस्ट भी कर दिया...
पर तुमहो बुरबक फोटू काहे नहीं लगाया.....
अरे बाबा, उ पुरविया जी तुम जानत रहे.... बोले सरकारी दफ्तर बंद हो गया छो: बज़ गए...... अब सोमवार को बात करना......
और कोई नाश्ता वगैरा था.........
हाँ बाबा, चाय और समोसा के साथ मिठाई रही, हमहू जल्दी में रहे ....... प्रेस में काम था........ चाय पि कर निकल पड़े..... पर एक बात..... उ रजिस्टर भेजा गया था....... इंट्री के लिए...... उ में सुझाव का कालूम भी था...... हमने लिखा था ... सुझाव : चाय गर्म होनी चाहिए...... पर ठंढा था......
अरे बुरबक ..... एक तो मुफ्त की चाय पीवो और गर्म की बात भी करा......
हाय बाबाजी, हम ना हुये (आज दिल्ली में), नहीं तो सबके दर्शन पा लेते।
जवाब देंहटाएंकई पोस्ट आ गईं, लेकिन गड़बड़ ये है कि जहाँ फ़ोटो है, वहाँ तफ़सील नहीं है और जहाँ तफ़सील है वहाँ फ़ोटो नहीं है। कोई बात नहीं, कोई तो होगा बिना जल्दी वाला भी।
चाय वाला सुझाव बहुत सार्थक लगा:)
सही है दीपक बाबा !
जवाब देंहटाएंअपना फोटू भी मिलाय लो फिर बात करो ! कोई बात नहीं.... अगली बार देख लेंगे...
:-)
अगली बार की चाय का
जवाब देंहटाएंमतलब गर्मागर्म चाय का जिम्मा
दीपक बाबा जी को सौंपा जाता है
जो गर्म चाय से डरते हों
वे फायरब्रिगेड की व्यवस्था स्वयं करके आयेंगे।
देखिये जैसे दुर्गा पूजा में हम अलग अलग पंडाल में जाकर माँ दुर्गा के अनेक रूपों का दर्शन करते हैं वैसे ही आज समीर जी के दिल्ली प्रवास के दर्शन अलग अलग ब्लॉग पर अलग अलग रंगों में मिल रहे हैं. आपकी कमेन्ट्री अच्छी लगी.
जवाब देंहटाएंतनेजा के साथ तनेजी?...
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया...
और भईय्या...हम चुटकुले-फुटकुले नहीं बल्कि पूरी सीरियल लिखते हैं अपने ब्लॉग पे...
ई को ठीक कर लो...
रिपोर्ट बढ़िया लगी...
हा हा हा बहतै बढिया रपट है झौंक लगा के।
जवाब देंहटाएंराम राम
wah deepak ji ek blogger ka sahi report hai bina bhedbhav ke---
जवाब देंहटाएं@संजय जी, क्वोनो बात नहीं, अगली बार आप भी मिलेंगे.
जवाब देंहटाएं@सतीश जी, बाबा को फोटू तो एक दम ओरिजनल है.... १००% शुद्ध.
@अविनाश जी का आदेश सर माथे.
@विचार शून्य जी, आपको हमरा कोमेंट्री अच्छा लगा - पप्पू पास हो गया.
@तनेजा जी, अब का कहें... जो छप गया - उ छप गया..... माफ़ी मांगते हैं.... बाकी आजकल के सीरियल और चुटकलों में कोई फर्क खास नज़र नहीं आता - लो हो गया एक और चुटकला.
@ललित जी, झोंक का टेस्ट तो आपने बताया नहीं....
@पूर्वीय जी, अब क्या बताएं .... फोटू तो आपके बक्से में बंद है..... आज लगाये दो.
Jai ho Baba Sameera Nand Ji ki aur Deepak Baba ki
जवाब देंहटाएंओह तो मीट में बहुत ही रामा श्यामा हुई दीपक बाबाजी ... कछु फोटो लगा देते तो पोस्ट की बातई कछु और हो जाती ... काफी जानकारी मिली ..
जवाब देंहटाएंचलो आपका भी अन्दाज देख लिया एकदम मस्त ...
जवाब देंहटाएंहा हा हा बबा ..का लपेट लपेट के लिखे हैं एकदम हमको तो एकांकी का याद हो आया , ऐसा लग रहा था मानो रंगमंच सजा दिया आपने , एकदम बढिया और खालिस । शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंबढिया
जवाब देंहटाएंmaja aa gaya baba ji aapki ye commentary sunkar....
जवाब देंहटाएंहा हा हा बढ़िया बकबक रही बाबा आपकी... नाराज़ मत होइएगा, हमार मतबल सब बहुत अच्छे से लिखे है आप. फोटो तो हमऊ कई जगह मिले ही गए थे ना, एक ठौ चटाकेदार रिपोर्टवा नहीं ना पढ़ी थी, उ कमी भी दूर होई गवी. अपनी ब्लोगरिया पार्टी की खबर पढ़कर बहुते मजा आया, बहुत-बहुत सुक्रिया... वैसे बाबा समिरानंदन के दर्सन करके असीम आनंद आया, उ का कहेत हैं, हाँ! जीवन सफल होई गवा. जय हो!
जवाब देंहटाएंवैसे फोटू तो आप भी गजब का लगाए रखे हो, ठण्ड से पहीले ही जर्सी मा ठंडाय रहे हो!
हम आपसे बहुत खफा हैं, आपको जानकारी थी तो हमें बुलाया होता,
जवाब देंहटाएंदिल्ली हम जयपुर वालों के लिए दूर नहीं..
बाबा समीरानंद की जय।
जवाब देंहटाएं---------
गायब होने का सूत्र।
क्या आप सच्चे देशभक्त हैं?