5 अप्रैल 2011

बहुत हो गया, किरकेट का स्यापा ....अब अन्ना को दिखाओ.....

बहुत हो गया, किरकेट का स्यापा ......

बहुत मिल गया पैसा..... शोहरत ..... और इतिहास में अमरता...... 
बस करो.


वो आज बैठ गए हैं - अन्नशन पर ....... न दही आलू खायेंगे.... या भीगे बादाम वाल दूध और न ही कुट्टू के आटे के पकोडे.....

अन्ना दुर्गा मैया की किरपा नहीं चाहते.... भारत माता के पुजारी हैं, उनके पुत्रों व आने वाली नस्लों के लिए भ्रष्टाचारमुक्त भारत चाहते हैं........ इसलिए पूर्ण भूखहड़ताल पर हैं....

  श्वर उनके इरादों को और बुलंद करे ...... और शक्ति दे......

मीडिया से जुड़े मित्रों, ....... बहुत हो गया भांड...... रात को रोड पर नाचती राजमाता का, नीली वर्दी वालों का, राडिया का, टाटा का और रीलाईन्स  का और राजा का...... 

आप भी चलो नयी दिल्ली...... 

अन्ना को दिखाओ.........
अन्ना को दिखाओ...... 

आज से अन्ना को दिखाओ..... अपने न्यूज़ चेनलों  बेशक उनकी बुराई करो....... पर उनको इग्नोर मत करना...... नहीं तो आने वाली नस्लें आपको कभी माफ नहीं करेंगी.......

जय राम जी की.

12 टिप्‍पणियां:

  1. सही कह रहे हैं आज इस आहवान की बहुत जरूरत है।

    जवाब देंहटाएं
  2. हम भी अन्ना के साथ है आज उपवास रखा है
    धन्वाद

    जवाब देंहटाएं
  3. मैं लोकपाल विधेयक पारित हो इस संदर्भ में विगत 15 वर्ष से लगातार लिख और बोल रही हूँ, इसलिए अन्‍ना हजारे द्वारा किया गया आह्वान हम सब का है और हम अन्‍ना के साथ हैं।

    जवाब देंहटाएं
  4. हार्दिक शुभकामनायें इन महात्माओं को ....

    जवाब देंहटाएं
  5. मीडिया कब आँखें खोलेगा.. जो हों चुका आप उसका पोस्टमार्टम करने में लगे हैं.. जो चीज़ दिखानी चाहिये वोह तो दिखाओ....

    जवाब देंहटाएं
  6. koie na j raha anna ke saath............

    latth khane....

    pagal samja hai.......

    jai baba banaras............

    जवाब देंहटाएं
  7. हाँ..यह है बाबा की ललकार! वाह! आनंदम।

    जवाब देंहटाएं
  8. अफ़सोस एक सौ इक्कीस करोड़ हिन्दुस्तानियों में सिर्फ एक ही अन्ना है...चलिए कम से एक तो है...अन्ना हजारे जिंदाबाद...जिंदाबाद...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  9. ईश्वर उनके इरादों को और बुलंद करे ...... और शक्ति दे....

    AAMEEN ... Desh ki janta ko unke saath khada hona chaahiye ...

    जवाब देंहटाएं

बक बक को समय देने के लिए आभार.
मार्गदर्शन और उत्साह बनाने के लिए टिप्पणी बॉक्स हाज़िर है.