31 दिस॰ 2013

कितनी बेबसी से जा रहा है बीस सौ तेहरा


बीस सौ तेहरा ... यहीं नाम तो तुमने दिया था – मुझमें समाने वाले उस काल के छोटे से टुकड़े को. मानों सागर में ओस की एक बूँद और गिर गयी. इस सागर सरीखे इतिहास में इस बूंद का अर्थ क्या? क्या क्या याद करोगे. बैठोगे और क्या क्या गिनोगे कि छाती चौड़ी हो जाए. क्या क्या भुलाना चाहोगे – कि याद आते ही एक सिहरन सी उठती है.
उतराखंड त्रासदी - तुम्हारी रूह कांप उठी न -  मैं तो बेबस हूँ ... बस मूक – तुम्हारी तरह ही मैंने भी यही त्रासदी देखी. पर उससे पहले मैंने वो अंधाधुंध विकास भी देखा था... जब भीमकाय मशीनें हिमालय की छाती को रौंद रही थी और उस तपोभूमि में तुम अपने रहने के लिए आलिशान होटल बना रहे थे. तब भी मूक था. कुछ काल पीछे चलें तो कर्म सिद्धांत का ज्ञान योगेश्वर कृष्ण दे गए थे.
रुपया रुपया जोड़ कर तुम प्लानिंग कर के घर के बजट को संवारते रहे – पर देश के हुकमरानों के हाथों रुपया फिसलता रहा - डालर उड़ता रहा. प्याज – बादाम हो गए और टमाटर – अखरोट. बच्चे तो जरूर १० रूपये के चिप्स में खुश रहे पर रसोई में चूल्हा रोता रहा. और मैं मौन. यहाँ भी कर्मों को तुम्हे ही भोगना पड़ा क्योंकि इन हुक्मरानों को तुमने ही तो चुनकर भेजा था.

24 दिस॰ 2013

वो बाबु संभल संभलकर कदम रखता है



दुःख सुख के दो स्तम्भों से
कसी गृहस्थी की रस्सी पर
आत्मबल का आलम्बन लिए
वो बाबु संभल संभलकर कदम रखता है

दुःख स्तम्भ से शुरू हुए कदम  
पड़ोसियों की महंगी गाडी..
बच्चों की कीमती जिद्द
बीबी की आयातित ख्वाईशों को देखकर 
कुछ फिसलता और थोडा झिझकता
पर पूर्वजों के पुण्य से संचित आत्मबल
उसे आलम्बन देता है
दायें-बाएं थोडा झुककर
वो कदम फिर से बढ़ा देता है.

बूढी माँ का जरूरी इलाज़
महंगे होते सामाजिक सरोकार
पैसे से ही फलीभूत होती
बच्चों के शिक्षा की प्रगति.
दफ्तर में बढ़ते फाइलों के अम्बार..
वातानुकूलित कमरों में भी
धधकती रहती सदा अधिकारी मेधा
उसी ताप से स्वयं को बचा
कसी रस्सी पर दिमाग लगा
बिना विचलित हुए
वो कदम फिर से बढ़ा देता है.

बच्चों का उज्जवल भविष्य
पढ़ लिख कर विदेश में नौकरी
कांट्रेक्टर से मिली बढ़ी कमीशन
कुछ फर्जी मेडिकल के बिल
शहर से दूर कहीं बनता फ्लेट का जुगाड़
सुख नामक स्तम्भ सदा लुभाता
कदम फिर डगमगाते लगते –
पर आत्मबल का आलम्बन लिए
वो बाबु संभल संभलकर कदम रखता है.

~ जय रामजी की.

21 दिस॰ 2013

खिचड़ी और आप की क्रांति.



एक बुजुर्ग भूखा रहकर धुप सहकर
भ्रष्टाचार-अव्यवस्था का अलाव जलाकर  
जनता का आह्वान करता है..
व्यवस्था मूक तमाशा देखती है.

वह जनउपयोगी खिचड़ी का अनुष्ठान करता है.
खिचड़ी की सुगंध से उद्वेलित भूखे क्रांतिकारी
गुड पर मक्खियों की मानिन्द
बुजुर्ग के चारों ओर इक्कठा होते हैं.
मजमा लगता है - नारे लगते हैं...
तराने क्रान्ति के भी गाये जाते है.
खिचड़ी खूब पकती है.
क्रान्ति हुंकार भरती है.

क्रांतिकारी विस्मय से देखते हैं -
खिचड़ी, भूखी जनता और अन्नशनधारी उस बुजुर्ग को
एक क्रांतिवीर तनकर और अधिक हुंकारता है.
दो तीन क्रांतिवीर नारे लगाते लगाते –
खिचड़ी की पतीली ले उड़ते हैं.
व्यवस्था तुरंत हरकत में आती है,
बुजुर्ग जेल की कोठरी जाता है.
क्रांतिकारी मौन रह जाते हैं.
अव्यवस्था का अलाव भयंकर तपता है.
जनता क्रांति की मशाल उठा सड़क पर उतरती है.
फिजा में क्रांति के तराने फिर गूंजते हैं.
सशंकित क्रांतिकारी एक दुसरे को घूरते हैं.
इधर बुजुर्ग थक कर गाँव लौट जाता है.

लोकतंत्र के इस महापर्व में...
क्रांतिकारी फिर से उद्वेलित हो..
बुजुर्ग के अलाव से उठाई गई खिचड़ी
जनता में घुमाते हैं.
झाड़ू हाथ में ले व्यवस्था को ललकारते हैं.
जनता खिचड़ी की सुगंध में मग्न..
क्रांति को भूल क्रांतिकारियों के संग  
झाड़ू उठा व्यवस्था को धकियाती है.
और भूखे क्रांतिकारियों पर वोट लुटाती है.
वोटों से भरे पुरे क्रांतिकारी..
बुजुर्ग को भुला... जनता को झुठला
उसी व्यवस्था के संग खिचड़ी खाते हैं.
अब क्रांतिकारी संपन्न हैं...
जनता क्रांति के तराने गाती है.
और अपने को लुटा पाती है.

कविता शब्द मांगती है - और मैं ये स्वीकार करता हूँ कि मेरे पास शब्दों का भारी टोटा है. औघड़घाट में लय और तुकबंदी का क्या काम - सो इसके भी बिना गुजारा चल जाता है. पर खबरें जब बेचैन करती हैं तो भावनाएं उमड़ पड़ती है... उन्हीं को गुजारे लायक शब्द मिल जाएँ तो अच्छा लगता है. ~ जय राम जी की.

10 दिस॰ 2013

दिल्ली वालों : ये ईमानदारी किस काम की.


मुबारक हो दिल्ली वालों,
आप का आदेश 'आप' के सर माथे पर.
पर ये क्या 'आप' तो सर झटक कर आदेश को मिट्टी में मिला रहे हैं.
स्वघोषित ईमानदार केजरीवाल साहेब दिल्ली की जनता का दीवानापन देख कर घबरा उठे. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि झाड़ू के दम पर इतने विधायक जीत कर आ जायेंगे. जिन्हें आजतक विधान सभा  का सही अर्थ तक नहीं मालूम था, विधायक के दायित्व और कर्तव्यों का बोध तक नहीं था, दिल्ली को सस्ती बिजली, भष्ट्राचार मुक्त प्रशासन, पक्की सरकारी नौकरी जैसे हसीं ख्वाब दिखाकर विधानसभा पहुँच चुके हैं.
चूँकि दिल्ली ने खंडित जनादेश दिया है, इसलिए यहाँ की राजनितिक पार्टियों का ये दायित्व बनता है की बैठ कर बात करें और एक कॉमन प्रोग्राम बना कर दिल्ली को स्वच्छ सरकार दें. जैसा की किरण बेदी और प्रशांत भूषण जी जैसे कई नेतागण कह rहैं.
पर ‘आप’ इससे इतफाक नहीं रखती. वो बार बार कह रहे हैं कि हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है. ऐसा क्यों कह रहे हैं.
गौर किया जाए तो ‘आप’ के अधिकतर विधायक अनुभवहीन हैं. न तो उन्हें प्रशासनिक समझ है और न दिल्ली के विषय में. अब सरकार बना कर ‘आप’ मुसीबत मोल लेना नहीं चाहते. ‘आप’ को लग रहा था की १५-२० सीटें आ जाएँगी .... तब जाकर विधान सभा में हंगामा करेंगे जैसा अब तक सड़क पर करते आये हैं. पर दिल्ली ने ‘आप’ पर कुछ ज्यादा ही ऐतबार कर लिया जिसके लिए केजरीवाल टीम तैयार नहीं थी.

6 दिस॰ 2013

मेरी दिल्ली - रफ़्तार और चुनावी समर


दिल्ली सहित पाँचों राज्यों में चुनाव समाप्त हो चुके हैं. लड़की की शादी के बाद घर में जो थकान रहती है वही नेता लोगों के घरों में पसरी पड़ी है. एग्जिट पोल रिसल्ट सभी टीवी चेनलों पर दिखाई दे रहे हैं सभी के अपने अपने दावे हैं जो दूसरों के दावों पर भारी पड़ना चाहते हैं. जहाँ चार राज्यों में सभी राजनीति पंडित एक सी भविष्यवाणी कर रहे हैं वहीँ दिल्ली का मसला आने पर सभी के सुर अलग निकलने लगते हैं.
मेरी दिल्ली
दिल्ली अनेक प्रकार की विभिन्नताएं लिए हुए है जो उसे बाकि राज्यों से अलग करती हैं. बाकि राज्यों में छाये जाति समीकरणों के अतिरिक्त यहाँ विभिन्न राज्यों से आये हुए प्रवासी अपने राज्य की क्षेत्रीय पार्टिओं से अपनत्व रखते हैं. मयूर विहार द्वारका जैसे विभिन्न सोसाइटी फ्लेट्स दिल्ली को महानगर की केटेगिरी में रखने की असफल कोशिश करते हैं वहीँ दिल्ली की पुरानी रिहाशी कालोनियां अपने पुराने मिथ को टूटने नहीं देना चाहती कि यही दिल्ली है. जहाँ सड़क पानी और यातायात के सिमित साधनों जैसी बुनियादी समस्यों से जूझता दिल्ली का ग्रामीण इलाका

13 नव॰ 2013

सिख राजनीति में उलझी हरिनगर विधानसभा सीट

दिल्ली के चुनावों में हरिनगर विधानसभा सीट सिख राजनीति अखाड़े में ऐसे उलझी कि कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए निकालनी भारी पड़ रही है. भाजपा विधायक और दिल्ली सरकार में पूर्व उद्योग मंत्री रहे सरदार हरशरण सिंह बल्ली ने अपनी टिकट कटती देख कांग्रेस की और रुख किया है. कांग्रेस से अभी तक सुरेन्द्र सेतिया की टिकट पक्की लग रही थी – और जब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने 52 सीटों की पहली लिस्ट जारी की थी तो उसमे भी सुरेन्द्र सेतिया का नाम था. लग रहा था बल्ली भाजपा छोड़ कर कांग्रेस से भी रह गये. राजनीति सदा रात के अँधेरे में करवट लेती है – और यही सुरेन्द्र सेतिया के साथ हुआ. उनके जो समर्थक कल तक लड्डू बाँट कर ख़ुशी का अहसास कर रहे थे – उनके चेहरे उतर गए कि पंजे का निशान बल्ली को अलाट हो गया है.

श्याम शर्मा :: हरशरण सिंह बल्ली :: जगदीप सिंह 
२००८ के चुनावों में हरिनगर विधान सभा क्षेत्र के 1,45,780 से 51,364 वोट भाजपा के हरशरण सिंह बल्ली को मिले थे, जिसकी बदौलत उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रमेश लम्बा को 28,758  वोटों के अंतर के हराया था. इस विधानसभा क्षेत्र में लगभग 54,00 सिख वोटर हैं... जिनके दम पर अकाली दल ने भाजपा से ये सीट मांगी है. सिख बिरादरी को यहाँ नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता – ये बात आम आदमी पार्टी के अरविन्द केजरीवाल जैसे नए खिलाडी भी समझ गए और सरदार जगदीप सिंह को यहाँ से टिकट दी है.

24 अग॰ 2013

सब मिथ्या... सब माया... सब बकवास/गल्प....


बालक जो तू देख रहा है सब मिथ्या... जो पढ़ रहा है वो सब माया. जो सुनता है – वो सब बकवास/गल्प कथा माफिक. इन तुच्छ भौतिक पदार्थों में मन नहीं लगा. ओये पुतर जी कंट्रोल करना सीख.  घर की औरतों से सीख जो टी वी के सीरियल देख उसके पात्रों को तुरंत भुला चूल्हे पर दाल की पतीली चड़ा देती हैं. तू टी वी के सीरियल देखना सीख. उसके बाद मनन कर कि खलनायक ने नायक के खिलाफ जो भी साज़िश रची, तेरे बाप का कुछ नहीं गया. उसके बाद खाना पीना नहाना धोना, दारु सुट्टा सब कुछ मिला ही न. इन सीरियल को देखने से तू दुनियादारी भी सीख जाएगा. कुछ दिन या महिना-एक ख़बरों से छुटकारा पा कर एकता कपूर टाईप सीरियल पर मन लगा.
तत्पश्चात अन्य ग्यानी पुरुषों की तरह तू भी मानने लगेगा कि यहाँ प्रभु ने एक तमाशा रचा है – भांति भांति के किरदार हैं. उन सब को झेलने के बाद भी खाना मिलेगा और हज़म भी होगा. बिस्तर पर ऐसे किरदारों को ले कर अपनी नींद चौपट करने की जरूरत नहीं है.

धूमिल याद आये :
हर तरफ धुआं है  - हर तरफ कुहासा है
जो दांतों और दलदलों का दलाल है
वही देशभक्त है
अंधकार में सुरक्षित होने का नाम है- तटस्थता।
यहां कायरता के चेहरे पर सबसे ज्यादा रक्त है
जिसके पास थाली है
हर भूखा आदमी उसके लिए,
सबसे भद्दी गाली है
हर तरफ कुआं है - हर तरफ खाईं है
यहां, सिर्फ, वह आदमी, देश के करीब है
जो या तो मूर्ख है
या फिर गरीब है
 जय राम जी की.

17 अग॰ 2013

हाल ऐ जिन्दगी

पार्क, गाँव, पहाड़ बारस्ता खेत , मकान दूकान से सरकते सरकते , गूगलिंग कर सर पटकते चश्मे के नम्बर बडवाते, कविता गुनगुनाते, लेख पढ़ते, गीत गाते, औरों से गिरते रूपये को थामते, कागज़ कागज़, प्रेस - प्लेट, स्याही, बिजली, लेबर, मंदी का रुदन करते, पर फिर से गर्दन झटक दो पैग लगा, बाईक उड़ा, बच्चों संग हंसी ठिठोली करते,  लेफ्ट राईट में टाईट होकर पैर पटक पटक जूता घिसाते फिरते,  देर शाम तक किसी भी नशेडी से हँसी ठठा करते ...  देश समाज चिंता से बेखबर, प्याज, आटा नून तेल, शेयर मार्किट, सोना, प्रोपर्टी को अस्सी पर बिठा, सदा मुस्कुराते बतियाते विजेता बन घूमते ......


मखा, आनंद बाबु कभी हमारी गली भी आया करो - रामा शामा कर जाया करो.


9 जुल॰ 2013

मंटो तुम्हे जीने नहीं देगा



सरकार तुम्हे मरने नहीं देगी, ... और मंटो तुम्हे जीने नहीं देगा.... बार बार आकर पूछेगा तुम्हारे जीने की वजह और दांतों में हाथों के नाख़ून काटते काटते सोचते रहोगे पर जवाब देने की स्थिति में नहीं रहोगे बाबु मोशाय...
बिलकुल नहीं,
मंटो तुम्हे घूर के देखेगा और तुम आँखे निचे किये रहोगे, सामने मेज़ पर पेग दिख रहा होगा पर हिम्मत नहीं होगी, उसे उठाने की ....
नहीं
दराज में और बोतल भी रखी है.
पर मंटो की आँखों में आँखे डाल कर उसे पेग ओफ्फ्रर नहीं कर पाओगे बाबु मोशाय...
बिलकुल नहीं,
याद रखना..