20 जुल॰ 2011

वक्त का तकाज़ा था, और हम निभाते चले गए.

हम और तुम 
यूँ साथ साथ चलते रहे ..
ताउम्र ...
बिना किसी शिकवे शिकायत के...

वक्त का तकाज़ा था, और हम निभाते चले गए.


हम और तुम 
बैठे रहे दरिया किनारे...
नयनो की भाषा जब नयन समझते रहे...
हरदय के तार दूर तक खनकते रहे..
कितनी विराट जलराशि थी 
दोनों किनारों की बीच ..
और दिलों में - भावनाओं का समुन्द्र ...

वक्त का तकाज़ा था, और हम निभाते चले गए.

हम और तुम 
हाथों में लिए वो एन-सीरीज
हम अपने ऑफिस में और 
तुम आलिशान उस मॉल में 
पढ़ते रहे दिलों में आये तुफानो को.
लूटा दिया अपने दिल के अरमानो को..
उस सुहानी शाम को 
तुम भी अपने 'उनके' साथ चल दी 
और हम भी अपनी उनके लिए चल दिए ..

वक्त का तकाज़ा था, और हम निभाते चले गए.

15 टिप्‍पणियां:

  1. तुम भी अपने 'उनके' साथ चल दी
    और हम भी अपनी उनके लिए चल दिए ..

    वक्त का तकाज़ा था, और हम निभाते चले गए.
    yahi aslee jindagi hai.....

    jai baba banaras.......

    जवाब देंहटाएं
  2. दीपक बाबा ...ये क्या लिखा है आपने...?????


    आज के वक़्त का सच .......सच में कमाल का लिखा आपने..आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह

    बाबा जी जबरदस्त लिख दिया है आपने

    वक्त का तकाज़ा था, और हम निभाते चले गए.
    ये ही सच है

    जवाब देंहटाएं
  4. तुम भी अपने 'उनके' साथ चल दी
    और हम भी अपनी उनके लिए चल दिए ....


    वाह बाबा वाह ....
    मन गए गुरु ...यह लेने अच्छी लगीं ....शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  5. वक्त का तकाज़ा था, और हम निभाते चले गए.
    वाह... वाह ....

    जवाब देंहटाएं
  6. यही बहुत है कि निभाते चले गए :):) एन सिरीज़ बढ़िया रही

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह
    बाबा जी .....बहत ही अच्‍छा लिखा है आपने ।

    जवाब देंहटाएं
  8. अस्वस्थता के कारण करीब 25 दिनों से ब्लॉगजगत से दूर था
    आप तक बहुत दिनों के बाद आ सका हूँ,

    जवाब देंहटाएं
  9. वक्त के तकाजे को सही परखा आपने बाबा जी। सही कहा।सुन्दर प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  10. गहरे अहसास की बात है और वक़्त का तकाज़ा ...

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत ख़ूबसूरती से आपने वक़्त के पलड़े में बात रखी..सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत अच्छी बक-बक
    कर लेते हो भाई ||
    बधाई ||

    जवाब देंहटाएं
  13. वाह दीपक जी अधूरी प्रेम कहानी पर उत्तम रचना...बधाई

    नीरज

    जवाब देंहटाएं

बक बक को समय देने के लिए आभार.
मार्गदर्शन और उत्साह बनाने के लिए टिप्पणी बॉक्स हाज़िर है.